-
अशांति के बाद हालात सामान्य, नागरिकों से सहयोग की अपील
-
कहीं से भी नई हिंसा या गड़बड़ी की सूचना नहीं – पुलिस आयुक्त
कटक। दरगाह बाजार क्षेत्र में हाल ही में हुई झड़पों से तनाव झेल रहे कटक में अब शांति लौट आई है। स्थिति में सुधार के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है। रविवार रात 10 बजे से लागू 36 घंटे का कर्फ्यू मंगलवार सुबह 10 बजे समाप्त हो गया।
कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने मंगलवार को बताया कि शहर में अब हालात सामान्य हो रहे हैं और कहीं से भी नई हिंसा या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और नागरिकों के सहयोग से हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर शांति बनी रहती है तो कर्फ्यू बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी।
शहर के सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सिंह ने कहा कि कटक के लोग अब सुरक्षित हैं और प्रशासन ने शहर के सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दरगाह बाजार, मालगोदाम और चौधरी बाजार जैसे संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। उन्होंने बताया कि अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
42 मौजा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित
इस बीच, अफवाहों और गलत सूचनाओं को रोकने के लिए गृह विभाग ने कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण क्षेत्र और 42 मौजा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 7 अक्टूबर शाम 7 बजे तक के लिए निलंबित रखने का निर्णय लिया गया था। यह कदम इसलिए उठाया गया, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की भ्रामक सूचना फैलाकर माहौल को बिगाड़ा न जा सके।
किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें
पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि लोगों के सहयोग से शहर में जल्द ही पूरी तरह सामान्य माहौल बहाल हो जाएगा।
शांति की वापसी से लोगों में राहत
कटक में कर्फ्यू की समाप्ति और शांति की वापसी से लोगों में राहत की भावना देखी गई है। बाजारों और गलियों में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है और लोग अपनी दैनिक गतिविधियों की ओर लौटने लगे हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और त्योहारों के मौसम में शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा।