-
18 जिलों के कलेक्टरों संग एसआरसी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ओडिशा में होने वाली भारी बारिश से निपटने को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र के 26 सितम्बर की शाम तक इसके डिप्रेशन में तब्दील होने और 27 सितम्बर की सुबह दक्षिण ओडिशा व उत्तर आंध्र तट से गुजरने की आशंका है।
इसके प्रभाव से कोरापुट और मालकानगिरि जिलों में अति भारी वर्षा तथा दक्षिण ओडिशा के अन्य जिलों में भी भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसे लेकर विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18 जिलों, नवरंगपुर, कोरापुट, मालकानगिरि, रायगड़ा, गजपति, कलाहांडी, कंधमाल, गंजाम, नयागढ़, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर और नुआपाड़ा, के कलेक्टरों के साथ संभावित स्थिति की तैयारी पर चर्चा की।
बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता, भारतीय मौसम विभाग के निदेशक, ओएसडीएमए के कार्यकारी निदेशक और एसआरसी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एसआरसी ने विशेषकर कोरापुट और मालकानगिरि जिलों के कलेक्टरों को क्षेत्र में मौजूद रहकर हालात से निपटने के लिए सजग रहने के निर्देश दिए। जरूरत पड़ने पर अग्निशमन सेवा एवं ओड्राफ टीमों को तैनात करने तथा संभावित बाढ़ से निपटने के लिए ड्रेनेज इंजीनियरों और अधिकारियों को जनशक्ति एवं उपकरणों के साथ तैयार रहने को कहा गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। राज्य सरकार हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।