-
सुंदरगढ़, गंजाम, केंदुझर, कोरापुट और रायगड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार और गुरुवार को लगातार हुए सड़क हादसों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुंदरगढ़, गंजाम, केंदुझर, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भीषण टक्कर की घटनाएं सामने आईं, जिनमें निजी बसें, ट्रक और दोपहिया वाहन शामिल थे।
गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। दुर्घटनाओं की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बाधित हुआ और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
सुंदरगढ़ में 5 की मौत, 15 से अधिक घायल
सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर के बलांगा थाना क्षेत्र के पास कोइड़ा ब्लॉक में हुआ। राउरकेला से कोइड़ा जा रही एक निजी बस की आमने-सामने टक्कर एक ट्रक से हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर ही फंस गए। घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल यात्रियों को गंभीर हालत में के बलांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
गंजाम में ट्रक की चपेट में आए तीन युवक
गंजाम जिले के पाटपुर थाना क्षेत्र में दिग्गपहंडी-अस्का मुख्य सड़क पर पीडब्ल्यूडी बंगले के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी थी।
केंदुझर में बोलेरो से टकराई बाइक, मां-बेटी की मौत
अन्य दुर्घटना केंदुझर जिले के आनंदपुर उपखंड के कोलिमाटी गांव के पास हुई। स्थानीय निवासी रहस मुंडा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रहस की पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रहस घायल हो गए। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
कोरापुट में बाइक की आमने-सामने टक्कर
पहली घटना बुधवार देर रात कोरापुट जिले के नारायणपाटना में एक पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए ब्रह्मपुर रेफर किया गया है।
मृत युवकों की पहचान नारायणपाटना थाना क्षेत्र के गडाबगुड़ा गांव के निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
रायगड़ा में ट्रक पेड़ से टकराया, दो की मौत
दूसरी घटना गुरुवार सुबह रायगड़ा जिले के गुनुपुर थाना क्षेत्र के वलेरी कुडिया गांव के पास हुई। यहां एक टिपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में रमनागुड़ा ब्लॉक के रहने वाले अलीख पटिका और अजय पल्का की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक गुनुपुर में रेत उतारकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सभी घायलों को तुरंत गुनुपुर उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चालक को उन्नत इलाज के लिए अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।