-
ओडिशा सरकार ने अब तक 1.33 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को दिलाई राहत
भुवनेश्वर। ओडिशा में चिटफंड घोटाले के शिकार हजारों जमाकर्ताओं को राहत देते हुए राज्य सरकार ने अब तक 49,67,68,548 रुपये (करीब 49.67 करोड़ रुपये) की राशि वापस की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह राशि सीधे तौर पर प्रभावित जमाकर्ताओं को लौटाई गई है, जिनकी संख्या 1,33,755 है। इनमें रोज वैली ग्रुप, गोल्डन लैंड डिवेलपर्स ग्रुप, हाई-टेक एस्टेट्स ग्रुप समेत अन्य कंपनियों से जुड़े निवेशक शामिल हैं।
छोटे जमाकर्ताओं को प्राथमिकता
जांच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कुल 4,72,651 छोटे जमाकर्ताओं को कॉर्पस फंड से भुगतान की सिफारिश की गई थी। इनमें से अब तक 96,801 जमाकर्ताओं को 46 करोड़ रुपये लौटाए जा चुके हैं। सरकार ने छोटे जमाकर्ताओं को मुआवजा देने के लिए 300 करोड़ रुपये का विशेष कॉर्पस फंड बनाया है।
बड़े स्तर पर नुकसान का अनुमान
आधिकारिक आकलन के मुताबिक, ओडिशा में कुल 24,75,782 जमाकर्ता विभिन्न अवैध वित्तीय संस्थानों से ठगे गए हैं। इन सभी ने मिलकर करीब 6,860.14 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब तक इस बड़े समूह में से 3,16,063 जमाकर्ताओं को 123 करोड़ रुपये की वापसी की जा चुकी है।
रिफंड प्रक्रिया को आसान बनाने का निर्णय
राज्य सरकार ने मार्च में नई गाइडलाइन जारी कर रिफंड प्रक्रिया को आसान बनाने का निर्णय लिया था। वर्तमान में लौटाने की प्रक्रिया आयोग की सिफारिशों के अनुरूप जारी है। अधिकारियों का कहना है कि तैयारियों के बाद शेष जमाकर्ताओं को भी समय पर मुआवजा दिलाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार ने स्पष्ट किया है कि चिटफंड घोटाले के पीड़ितों को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है। सरकार का दावा है कि जब तक सभी पात्र पीड़ितों को उनकी राशि वापस नहीं मिल जाती, तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।