-
विधानसभा गतिरोध पर भाजपा का आरोप
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में बीजद विधायकों के लगातार हंगामे से कार्यवाही ठप रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक जय नारायण मिश्र ने बीजद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजद के “सुपर लीडर” स्वयं ही सदन नहीं चलने दे रहे हैं।
जय नारायण मिश्र ने कहा कि विधानसभा के पहले दिन से ही बीजद की रणनीति यही रही है कि सदन की कार्यवाही बाधित की जाए। उनके कथित सुपर लीडर ने साफ निर्देश दिए हैं कि विधानसभा नहीं चलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजद के नेता सदन में आने में असमर्थ हैं, इसलिए इस तरह का व्यवधान खड़ा किया जा रहा है। यदि उनकी वास्तविक इच्छा होती, तो वे लिखित में अपना पक्ष रखते।
भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि बीजद के अनेक वरिष्ठ नेता भी लॉबी में यह कहते सुने जा रहे हैं कि निर्देश मिलने पर ही वे सदन की कार्यवाही रोक रहे हैं। सदन के भीतर वे चुप्पी साधे रहते हैं और यह स्पष्ट नहीं करते कि किस प्रारूप में चर्चा करना चाहते हैं- स्थगन प्रस्ताव पर या शून्यकाल में।
जय नारायण मिश्र ने कहा कि बीजद जानबूझकर विधानसभा को ठप कर रही है। उन्होंने आगे जोड़ा कि “दूसरे स्थान” के लिए बीजद और कांग्रेस के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है, और इसी के चलते विधानसभा की कार्यवाही प्रभावित की जा रही है।