-
1.28 लाख करोड़ से अधिक के निवेश समझौते
-
कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
भुवनेश्वर। राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2025 में आयोजित ‘उत्कर्ष ओडिशा 2025- द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ में राज्य और देशभर से 5,241 से अधिक उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी उद्योग एवं कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सम्पद चन्द्र स्वाईं ने शुक्रवार को ओडिशा विधानसभा में विधायक प्रसन्न आचार्य के सवाल के जवाब में दी। आचार्य ने कार्यक्रम में भागीदारी, सरकारी खर्च, हस्ताक्षरित एमओयू और हुए निवेशों का ब्योरा मांगा था।
मंत्री ने बताया कि इस महाआयोजन में कुल 145 कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिनके जरिए 12,89,363.61 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से 2.04 लाख करोड़ रुपये के निवेश कार्य पहले ही शुरू हो चुके हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ‘उत्कर्ष ओडिशा 2025’ आयोजन पर 15 सितंबर 2025 तक कुल 65,40,94,333 रुपये खर्च किए गए हैं। मेक-इन-ओडिशा जैसे आयोजनों को राज्य की औद्योगिक प्रगति और निवेश आकर्षण का बड़ा मंच माना जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
