-
तेरापंथ युवक परिषद् भुवनेश्वर करेगा आयोजन
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद रक्तदान अमृत महोत्सव 2025 मनाने जा रहा है। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में देश-विदेश में फैली अपनी 362 शाखा परिषदों के माध्यम से आगामी 17 सितम्बर को देश और देश से बाहर विदेशों में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान-कैंप लगाने का बीड़ा उठाया है। भारत सरकार स्वयं संस्था के साथ सहभागी है। भारत सरकार द्वारा अपना लोगों अशोक चिह्न भी उपयोग करने की अनुमति प्रदान की गई है।
संयोजक सिद्धार्थ चोरड़िया ने बताया कि 17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा हजारों की संख्या में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जायेंगे।
17 सितंबर 2022 को देश और विदेशों में एक ही दिन में 6 हजार से अधिक कैंप एवं ढाई लाख से अधिक यूनिट ब्लड एकत्र कर इसी संस्था ने सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रूप में अपनी देशव्यापी पहचान को कायम रखा था। भारत सरकार ने स्वयं अपने लोगो (अशोक चिह्न) के साथ अभातेयुप का साथ दिया था और पहली बार ई रक्तकोष (सरकारी वेबसाइट) के माध्यम से देश के सभी जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था।
परिषद मंत्री सौरव बेताला ने बताया कि इस वर्ष भी आयोजित होने वाले इस अभियान में भारत सरकार ने अपने संपूर्ण सहयोग प्राप्त है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मार्केट, हॉस्पिटल और कॉलेज के पास होर्डिंग लगवाएं जा रही है, ताकि हर तरफ़ एक ही संदेश गूंजे: 17 सितम्बर 2025 को रक्तदान करें।
परिषद के अध्यक्ष जीतेन्द्र बैद ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2025 में हमारी परिषद् पुरी, भुवनेश्वर, बारिपदा, बालेश्वर में अच्छी संख्या में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने जा रही है। साथ ही आम जनता से आह्वान किया की हमारे रक्तदान शिविरों में आकर रक्तदान जरूर करें।