-
पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव में गुटबाजी के संकेत
-
बीजद के नए जिला अध्यक्ष ने संभाली कमान
कटक। बीजू जनता दल (बीजद) के भीतर कटक में गुटबाजी एक बार फिर सतह पर आ गई है। शुक्रवार को बक्सी बाजार चौक में पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव के वार्षिक आयोजन में पार्टी के अंदरूनी मतभेद साफ नजर आए।
इस बार का आयोजन बीजद के नए जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में कटक नगर निगम के मेयर सुभाष सिंह और अन्य जिला स्तरीय नेता मौजूद रहे, लेकिन वरिष्ठ बीजद नेता एवं राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय और उनके समर्थकों की गैरमौजूदगी ने अटकलों को हवा दी।
बदलते समीकरणों के संकेत
यह आयोजन परंपरागत रूप से सामंतराय के नेतृत्व में होता रहा है, लेकिन इस बार मंच पर प्रफुल्ल सिंह और सुभाष सिंह के समर्थकों की मजबूत मौजूदगी ने शहर में एक नए शक्ति केंद्र के उभरने का संकेत दिया।
मेयर ने दी सफाई
मेयर सुभाष सिंह ने कहा कि सामंतराय को आमंत्रित किया गया था, लेकिन शिक्षक दिवस कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण वे शामिल नहीं हो सके। हालांकि देवाशीष सामंतराय की चुप्पी और गैरहाजिरी को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं।