-
90 मिनट की यात्रा होगी सिर्फ 30 मिनट
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने पिपिलि से कोणार्क तक यात्रा समय को 90 मिनट से घटाकर मात्र 30 मिनट करने वाले बड़े सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को पुरी जिले में सड़क संपर्क की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इस ग्रीन फील्ड कॉरिडोर पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और कानून, लोक निर्माण एवं आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की।
40 किलोमीटर लंबा चार लेन हाईवे
जानकारी के अनुसार प्रस्तावित कॉरिडोर 40 किलोमीटर लंबा और 200 फीट चौड़ा होगा, जिसे चार लेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मार्ग पर वाहनों की गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी।
डिजाइन तैयार, जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कॉरिडोर का डिजाइन तैयार हो चुका है और आवश्यक मंजूरी मिलते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मौजूदा सड़क भी होगी चौड़ी
मौजूदा पिपिलि–कोणार्क सड़क, जिस पर पर्यटन सीजन में भारी भीड़ रहती है, को भी 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।
पुरी व नयागढ़ में भी सड़क विकास
बैठक में पुरी नगर की कई सड़कों के चौड़ीकरण पर चर्चा हुई। ताज इंटरनेशनल से जगन्नाथ स्टेडियम तक की सड़क को चार लेन में बदला जाएगा।
चैतन्य रोड से बालीसाही तक, जगन्नाथ मंदिर जाने वाला मार्ग, डोलमंडप साही रोड और झाड़ेश्वरी क्लब से मेडिकल चौक तक की सड़कों का सर्वे भी किया जाएगा।
निमापड़ा में दो नई सड़कें
निमापड़ा विधानसभा क्षेत्र में चरिचक से अस्तरंग तक चार लेन सड़क और जलारपुर से चरिचौक तक एक और चार लेन लिंक सड़क बनाई जाएगी।
पर्यटन और कनेक्टिविटी को बढ़ावा
इन परियोजनाओं से पुरी जिले की सड़क व्यवस्था बेहतर होगी, कोणार्क सूर्य मंदिर तक पर्यटकों की पहुंच आसान होगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।