-
आईएमडी ने जताई हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
भुवनेश्वर। उत्तर-पूर्व अरब सागर से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली ट्रफ लाइन के असर से ओडिशा में बारिश का सिलसिला जारी है। भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार और 8 सितम्बर को भी कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि राज्य में 8 सितम्बर तक वर्षा का प्रभाव बना रहेगा।
अगले दो दिनों तक कुछ क्षेत्रों में बारिश जारी रह सकती है, हालांकि इसका प्रभाव सीमित रहेगा। तटीय इलाकों में मौसम में सुधार की संभावना है। वहीं, बादलों के बने रहने से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका बड़ा असर नहीं होगा।
हाल की भारी बारिश से बालेश्वर, भद्रक और जगतसिंहपुर जिलों में जलजमाव की स्थिति बनी थी, लेकिन अगले दो दिनों का पूर्वानुमान हालात को और बिगाड़ने वाला नहीं है।
भुवनेश्वर में मौसम बेहतर
राजधानी भुवनेश्वर में मौसम की स्थिति में सुधार देखा गया है। तटीय क्षेत्रों के लिए फिलहाल कोई वर्षा अलर्ट जारी नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अचानक हल्की बारिश, बिजली कड़कने और गरज-चमक की स्थिति उत्तरी ओडिशा के आंतरिक इलाकों में बनी रह सकती है।