-
नए भवन में 16 अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा परिसर स्थित 4 नम्बर यूनिट में पुराने अतिथि भवन के विस्तारित ब्लॉक का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी एवं उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई उपस्थित रहे। विधानसभा सचिव सत्यव्रत राउत भी समारोह में मौजूद थे।
गौरतलब है कि वर्तमान अतिथि भवन में 23 कमरे हैं, लेकिन स्थानाभाव की समस्या के कारण इसके विस्तार की आवश्यकता महसूस की गई। इसी को ध्यान में रखते हुए 3 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक की लागत से तीन मंजिला विस्तारित ब्लॉक का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस नए भवन में 16 अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे और इसे लिफ्ट सुविधा से जोड़ा जाएगा। निर्माण कार्य 9,000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में होगा तथा इसे 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
परियोजना पूरी होने के बाद पुराने अतिथि भवन में कमरों की संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी। इसके अलावा, विधानसभा परिसर में ओएमसी कार्यालय के सामने बने नए अतिथि भवन में पहले से 18 कमरे उपलब्ध हैं। इस तरह कुल कमरे बढ़कर 57 हो जाएंगे।
भवन में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद पूर्व विधायकों एवं विधानसभा से जुड़े अन्य अतिथियों को भुवनेश्वर आगमन पर आरामदायक एवं सुरक्षित ठहरने की सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम में विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।