भुवनेश्वर – ओडिशा के केन्दुझर जिले के घसिपुरा ब्लॉक में शुक्रवार रात लगातार बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका की पहचान कोल्हाबेड़ा गांव निवासी अंजना जेना की बेटी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंजना और उसके दो बच्चे अपने कच्चे मकान में सो रहे थे, तभी बारिश से कमजोर हुई दीवार अचानक गिर पड़ी। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और भाई किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन्दपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि सरकार की ओर से पक्का मकान आवंटन योजनाएं होने के बावजूद गरीब परिवार आज भी जर्जर और असुरक्षित घरों में क्यों रहने को मजबूर हैं।