-
खेलते समय हुआ हादसा
-
पुलिस और फायर टीम ने निकाले शव
कलाहांडी। कलाहांडी जिले के गुणचिपदर गांव में दर्दनाक हादसे में 6 और 8 साल के दो सगे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही भवानीपाटना सदर थाना पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भवानीपटना जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बच्चों की असामयिक मौत से परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं।