-
रसोई की छत उड़ी, आसपास के घर प्रभावित
-
सिलिंडर जोड़ते समय हुआ हादसा
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के दिग्गपहंडी ब्लॉक के बगदा गांव में गैस सिलिंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके से एक महिला के घर की रसोई की छत उड़ गई और आसपास के घरों पर भी असर पड़ा। इस घटना में पड़ोस का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घर की मालकिन की पहचान डॉली पाणिग्राही के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार डॉली ने हाल ही में नया गैस सिलिंडर खरीदा था और उसे जोड़ने के लिए पड़ोस के युवक को बुलाया था। सिलिंडर जोड़ते समय अचानक विस्फोट हो गया और हादसा हो गया।
युवक की हालत गंभीर
धमाके में गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए ब्रह्मपुर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
