- 
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, जिसे देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। उन्होंने कहा, कि इसी कारण हमारे समाज में शिक्षकों को ‘गुरु’ के रूप में सम्मानित किया जाता है।
माझी ने विश्वास जताया कि शिक्षक अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में निरंतर योगदान देते रहेंगे।
शिक्षक समाज को दिशा देने वाले मार्गदर्शक : प्रधान
देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद् ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधान ने कहा कि शिक्षक केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे समाज को दिशा देने वाले, जीवन को मूल्य प्रदान करने वाले और अज्ञान का अंधकार मिटाकर ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने वाले पथप्रदर्शक होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक हमें सोचने की दृष्टि, जीवन जीने की कला और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाते हैं। मंत्री ने आह्वान किया कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					