- 
खतरे संकेत से ऊपर बह रही है जलका और बूढ़ाबलंग
- 
सुवर्णरेखा का जलस्तर भी बढ़ा
भुवनेश्वर। लगातार हो रही वर्षा ने उत्तर ओडिशा की नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है। सुवर्णरेखा, बूढ़ाबलंग और जलका नदी में पानी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रहा है। हालांकि, केंद्रीय जल आयोग की ओर से फिलहाल किसी बाढ़ का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
बीते 24 घंटे के दौरान जमशेदपुर में 10.6 मिमी, घाटशिला में 10.2 मिमी, जामशोला घाट में 24.2 मिमी, फेकेघाट में 13.8 मिमी और राजघाट में सर्वाधिक 37.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर 3 बजे राजघाट पर जलस्तर 6.60 मीटर रहा और यहां से प्रति सेकंड 818.67 क्यूसेक पानी निकल रहा है। वहीं जामशोला घाट में जलस्तर 45.920 मीटर मापा गया।
बूढ़ाबलंग और जलका में खतरे की घंटी
बूढ़ाबलंग नदी में चेतावनी स्तर 7.21 मीटर है, लेकिन शाम तक पानी 7.34 मीटर तक पहुंच गया। जलका नदी में भी चेतावनी स्तर 6 मीटर है, जबकि जलस्तर 6.48 मीटर पर बह रहा है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
लगातार बारिश और जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। इसमें सभी तहसीलदार, बीडीओ, जिला आपात अधिकारी समेत विभागीय अफसर जुड़े। सभी अधिकारियों को मुख्यालय में मौजूद रहने का सख्त निर्देश दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन बारिश जारी रही तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
विशेष निर्देश जारी
– जल निकासी में बाधा डालने वाले अवरोध तुरंत हटाए जाएं।
– प्रभावित क्षेत्रों में पॉलिथिन शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
– बालेश्वर और रेमुणा शहरी इलाकों में पानी भराव की स्थिति पर खास निगरानी रखी जाए।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					