-
कहा – हम किसी के इतिहास को नहीं चाहते मिटाना
-
सर जदुनाथ सरकार फेलोशिप के पहले बैच के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केद्रीय शिक्षा मंत्री
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम किसी के इतिहास को मिटाना नहीं चाहते हैं या किसी भी विषय पर उपेक्षा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि इतिहास की सही तस्वीर प्रस्तुत करना चाहते हैं।
नई दिल्ली में सर यदुनाथ सरकार फैलोशिप के पहले बैच के दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। प्रधान ने द फाउंडेशन फार इंडियन हिस्टोरिकल एंड कलचराल रिसर्च द्वारा आयोजित इस फेलोशिप के पहले बैच का अभिनंदन करते हुए उनकी सफलता की कामना की।
प्रधान ने कहा कि आज छात्र अपने प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे भारत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक संप्रभुता के मशाल वाहक बनने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और बौद्धिक विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में यह कदम सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से हम उपनिवेशवादी और पक्षपातपूर्ण कहानियों से इतिहास का अध्ययन कर रहे हैं। भारत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सभ्यतागत विरासत को व्यापक, तथ्य-आधारित और प्रमाण-आधारित बताने के लिए इस तरह के कदम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
प्रधान ने उम्मीद जताई कि फैलोशिप के सदस्य भारत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को सही तरीके से प्रस्तुत करने और संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।