-
अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी वर्षा, कई जिलों में रेड अलर्ट
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि ओडिशा में सितम्बर माह के दौरान सामान्य वर्षा होगी। आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि देशभर में इस महीने सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है और ओडिशा भी इसी रुझान के अनुरूप रहेगा।
उन्होंने कहा कि सितम्बर की शुरुआत से अब तक देश में औसत से 7 प्रतिशत अधिक, यानी 107 प्रतिशत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सामान्यत: मानसून सीजन में 13 से 14 निम्न दबाव क्षेत्र बनते हैं, लेकिन इस बार 16 तक बनने की संभावना है, जिनमें से कई का असर ओडिशा के मौसम पर पड़ेगा।
डॉ महापात्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में अधिक वर्षा होती है। वर्तमान निम्न दबाव क्षेत्र के कल तक तट पार करने की संभावना है, जिससे कुछ जिलों में 20 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है।