-
मंचेश्वर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, चाकू बरामद
भुवनेश्वर। हाई-प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में सुर्खियों में रही अर्चना नाग ने अपने पति जगबंधु पर हमला करने और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। देर रात दर्ज एफआईआर में अर्चना ने कहा कि उसका पति आधी रात को घर में घुसा और चाकू से उस व उनके बेटे पर हमला करने की कोशिश की।
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है और वे अलग-अलग रह रहे हैं। अर्चना का दावा है कि यह हमला जानबूझकर उन्हें मारने की साजिश थी।
पुलिस कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद मंचेश्वर पुलिस ने जगबंधु को हिरासत में लिया और उसके पास से चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार सहित प्रारंभिक सबूत आरोपों की पुष्टि करते हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने अर्चना और उनके बेटे के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह हमला पहले से योजना बनाकर किया गया था या नहीं।
अर्चना नाग के पिछले आरोप
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब महज एक महीने पहले अर्चना नाग ने बीजेडी नेताओं और पुलिस अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। जुलाई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि हनीट्रैप और उगाही केस में उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक रूप से प्रेरित थी।
अर्चना ने नेताओं बॉबी दास, मानस मंगराज और अमरेश जेना के नाम लिये थे। साथ ही तत्कालीन भुवनेश्वर डीसीपी प्रतीक सिंह और एसीपी प्रकाश पाल पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जेल में उनके साथ उत्पीड़न हुआ और उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
