-
राज्य समिति पुनर्गठन और निगमों में नियुक्तियों को लेकर अटकलें तेज
-
बोर्ड और निगमों में नियुक्तियों पर चर्चा की संभावना
भुवनेश्वर। ओडिशा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, जहां वे कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी दिल्ली यात्रा पर हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सामल के दौरे को लंबे समय से खाली पड़े राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमों में अध्यक्षों की नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले 18 अगस्त को भी वे दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां इस मुद्दे पर चर्चा की संभावना जताई गई थी।
संगठनात्मक पुनर्गठन से भी जुड़ी अटकलें
जुलाई में सामल के दिल्ली दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और छह खाली मंत्री पदों को भरने की अटकलें भी लगाई गई थीं। हालांकि उस समय कोई घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन इस बार पार्टी के भीतर दबाव अधिक होने के कारण बैठकें अहम मानी जा रही हैं।
सामल पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नई राज्य टीम का गठन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही होगा। मौजूदा दौरे के दौरान वे केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ ओडिशा के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे।
भुवनेश्वर के राजनीतिक गलियारों में सामल की इस यात्रा के नतीजों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, क्योंकि इससे राज्य भाजपा की भावी दिशा तय होने की संभावना है।