-
लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की
भुवनेश्वर। लोइसिंहा को नोटिफाइड एरिया काउंसिल (एनएसी) का दर्जा मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात कर आभार जताया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग भी मौजूद रहे और उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।
डॉ महालिंग ने बताया कि एनएसी का दर्जा मिलने के उपरांत उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद दिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने लोइसिंहा के भविष्य के विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही कई जनहितकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी।
निवासियों ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन को दिया।
इस अवसर पर बुरडा सरपंच सुदीप कुमार, लोइसिंहा सरपंच नव किशोर नायक, पूर्व बुरडा सरपंच प्रह्लाद साहू, लोइसिंहा नागरिक समिति के सचिव प्रशांत बेहरा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूतनाथ नायक, शंकर साहू, प्रशांत साहू, नीरज कुमार नाग, भुवनेश्वर धरुआ सहित बुरडा और लोइसिंहा पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।