-
संबलपुर में रिंग रोड और रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की समीक्षा
संबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने संबलपुर पहुंचकर जिले में चल रही कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हीराकुद बांध का निरीक्षण किया और राज्यों को पूंजी निवेश हेतु विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि हीराकुद बांध के आसपास पर्यटन विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कपूर ने अधिकारियों को स्पष्ट समयसीमा तय कर शीघ्र काम शुरू करने की सलाह दी, ताकि हीराकुद को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।
आधारभूत ढांचे और सांस्कृतिक कार्यों की समीक्षा
कपूर ने संबलपुर रिंग रोड परियोजना, संबलपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना और भीमा मंडली में सांस्कृतिक धरोहर आधारित कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाली इन सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए।
इसके बाद उन्होंने देब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया और इसे देश के अग्रणी अभयारण्यों में शामिल करने के लिए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ईको-टूरिज्म, जैव विविधता संरक्षण और स्थानीय समुदाय की भागीदारी इस योजना की प्राथमिकताएं होनी चाहिए।
औद्योगिक और खनन गतिविधियों पर भी नजर
कपूर ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) और नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) की औद्योगिक व खनन गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि इन कार्यों को संबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास लक्ष्यों के साथ समन्वित किया जाए।
समीक्षा बैठकों में उत्तर राजस्व आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, वरिष्ठ वन अधिकारी और एमसीएल के सीएमडी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
