-
ओडिशा सरकार ने की सस्ती आवास योजना की घोषणा
-
पहली प्राथमिकता कमजोर वर्ग को – कृष्ण चंद्र महापात्र
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में अब घर का सपना पूरा करना आसान होगा। ओडिशा सरकार 14 लाख रुपये से घर उपलब्ध कराएगी। यह घोषणा रविवार को स्थानीय स्वशासन दिवस के अवसर पर आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने की।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य राजधानी में उन परिवारों को घर उपलब्ध कराना है, जो महंगी संपत्ति की वजह से मकान नहीं खरीद पा रहे हैं। भुवनेश्वर में संपत्ति की कीमतें अक्सर एक करोड़ रुपये से अधिक होती हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए घर खरीदना असंभव हो जाता है।
पहले चरण में कमजोर वर्ग को घर
महापात्र ने बताया कि योजना के पहले चरण में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। धीरे-धीरे इसे मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के परिवारों तक भी विस्तारित किया जाएगा। नए घरों की कीमत 14 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक होगी।
‘ग्रेटर भुवनेश्वर’ पहल के तहत परियोजना
यह आवास योजना ‘ग्रेटर भुवनेश्वर और बेटर भुवनेश्वर’ पहल के तहत लागू की जाएगी। सरकार इस योजना को भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) और ओडिशा राज्य आवास बोर्ड के माध्यम से लागू करेगी। निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
निर्माण कार्य जारी, पीपीपी मॉडल पर योजना
महापात्र ने बताया कि 21 अगस्त से भुवनेश्वर के कई स्थलों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही पहले चरण के मकान लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे। इस योजना के तहत मकान 15 लाख और 50 लाख रुपये की श्रेणियों में लॉटरी प्रणाली से आवंटित किए जा रहे हैं।
आवास विभाग इस योजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत क्रियान्वित कर रहा है। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सरकार का कहना है कि भुवनेश्वर में योजना के सफल होने के बाद इसे राज्य के अन्य नगर निकायों और तेजी से विकसित हो रहे शहरों तक भी विस्तार दिया जाएगा।