-
बालेश्वर जिले में चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप
-
गलत इंजेक्शन से हुई मौत, परिवार ने डॉक्टर को ठहराया जिम्मेदार
बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में कथित चिकित्सकीय लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया। खैरा थाना क्षेत्र के टुडिगाड़िया बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सूत्रों के अनुसार, रायगाड़िया गांव निवासी बलराम राम बुखार से पीड़ित अपनी बेटी को पास स्थित निजी क्लिनिक लेकर गए थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई और एक घंटे के भीतर ही उसकी जान चली गई। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता बलराम राम ने कहा कि बुखार के कारण हम बच्ची को क्लिनिक ले गए थे। डॉक्टर ने तीन इंजेक्शन लिखे। हमने बताया कि बच्ची ने कुछ खाया नहीं है, फिर भी डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने पर जोर दिया। घर पहुंचने के बाद ही उसकी मौत हो गई। जांच की प्रतीक्षा घटना को लेकर परिवार ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, अब तक क्लिनिक प्रबंधन और पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। ग्रामीणों में आक्रोश है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।