-
हत्या की आशंका, संदिग्ध कारोबारी फरार
-
गणेश पूजा से थी लापता
केन्द्रापड़ा। जिले के पट्टामुंडेई नगरपालिका क्षेत्र के वेन्डिंग जोन स्थित एक केबिन से एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला गणेश पूजा के समय से ही लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और बताया था कि वह संदिग्ध हालात में घर से निकली थी। इससे पहले उसने अपने 8 वर्षीय बेटे को घर के अंदर बंद कर दिया था, जिससे मामले ने और रहस्यपूर्ण मोड़ ले लिया था।
फरार कारोबारी पर शक
जिस केबिन से शव मिला है, वह एक स्थानीय कारोबारी के नाम पर किराए पर लिया गया था। शव बरामद होने के बाद से वह कारोबारी फरार है, जिससे उसकी संलिप्तता को लेकर शक गहरा गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार संदिग्ध की तलाश की जा रही है। वहीं, मौत के असली कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।