-
बेलपहाड़ नगरपालिका में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में हुई कार्रवाई
-
स्ट्रीट लाइट परियोजना और कैशबुक में अनियमितताएं
भुवनेश्वर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मयूरभंज जिले के जामदा तहसीलदार मधुस्मिता सिंह को भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है। सिंह पर यह कार्रवाई उनके पूर्व कार्यकाल में बेलपहाड़ नगरपालिका (झारसुगुड़ा) में बतौर कार्यकारी अधिकारी रहते हुए की गई कथित गड़बड़ियों को लेकर की गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सिंह पर कई परियोजनाओं में अनियमितताओं का आरोप है, जिनमें स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट भी शामिल है। साथ ही, नगरपालिका की कैशबुक में भी विसंगतियां पाई गईं। शिकायतों के बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच शुरू की थी और जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई।
निलंबन अवधि में मुख्यालय से संबद्ध रहेंगी
निलंबन आदेश के तहत सिंह को निर्देश दिया गया है कि वे निलंबन अवधि में रायरंगपुर के उप-कलेक्टर कार्यालय से संबद्ध रहेंगी और मुख्यालय में ही मौजूद रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि यह निलंबन जांच पूरी होने तक प्रभावी रहेगा।
पूर्व पदस्थापना से जुड़े आरोप बने कारण
बेलपहाड़ नगरपालिका में कार्यकारी अधिकारी रहते हुए लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने अब उन्हें जामदा तहसीलदार के पद से निलंबन तक पहुंचा दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।