Home / Odisha / मयूरभंज में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मयूरभंज में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

  •     दो आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

  •     नौकरी के नाम पर फंसाकर किया दुष्कर्म

मयूरभंज। ओडिशा के मयूरभंज जिले के बांगिरीपोसी क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती के साथ पांच लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कार में बैठाया गया और सुनसान इलाके में ले जाकर दरिंदगी की गई। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम दो परिचित युवक उससे मिले और नौकरी दिलाने का वादा कर उसे अपनी ओमनी कार में बिठा लिया। कार में बाद में तीन और युवक सवार हो गए। इसके बाद वाहन को उदला और बालेश्वर के बीच एक सुनसान स्थान पर ले जाया गया, जहां पांचों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर सड़क पर फेंककर भागे

जब पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे जबरन वाहन से उतारकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने युवती को परेशान हालत में देखा और उसे घर पहुंचने में मदद की। इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई और परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

केस दर्ज, जांच तेज

उदला एसडीपीओ हृषीकेश नायक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है, जिनमें से दो को हिरासत में लिया गया है। शेष की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगाई गई हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच

मयूरभंज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल और फॉरेंसिक परीक्षण कराया जा रहा है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …