-
सितम्बर से हर हफ्ते होगी तकनीकी टीमों की बैठक
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि महानदी जल विवाद को सुलझाने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ की संयुक्त तकनीकी टीमें सितम्बर महीने में हर हफ्ते बैठक करेंगी। इन बैठकों में जल प्रवाह और उपलब्धता के आंकड़ों की समीक्षा कर विवाद से जुड़े तकनीकी पहलुओं का समाधान खोजा जाएगा।
अक्टूबर में प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंजीनियर-इन-चीफ (ईआईसी) के नेतृत्व में तकनीकी समितियां गठित करने पर सहमति जताई है। इन समितियों की रिपोर्ट पर अक्टूबर में दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और जल संसाधन सचिव प्रशासनिक समीक्षा करेंगे और आगे की दिशा तय करेंगे।
दिसम्बर में सीएम-स्तरीय बैठक की संभावना
सीएमओ ने बताया कि यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो दिसम्बर में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक कर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और महानदी जल विवाद का दीर्घकालिक समाधान निकालने की दिशा में पहल करेंगे।
आपसी सहयोग की भावना
ओडिशा सरकार ने कहा कि यह चर्चा सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों राज्यों ने आपसी सहयोग और ईमानदारी के साथ एक स्वीकार्य समाधान खोजने पर सहमति जताई। बैठक में दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।