-
मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने की राहत भरी घोषणा
भुवनेश्वर। किसानों को राहत देते हुए ओडिशा सरकार ने किसान पंजीकरण की चल रही अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने शनिवार को कहा कि यह कदम उन किसानों को शामिल करने के लिए उठाया जा रहा है, जो अब तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजीकरण अवधि निश्चित रूप से बढ़ाई जाएगी ताकि कोई भी किसान छूट न जाए।
मंत्री ने बताया कि इस वर्ष रिकॉर्ड 19.66 लाख किसानों ने पंजीकरण पूरा किया है। खास बात यह है कि कई किसान जो खेती छोड़ चुके थे, वे भी फिर से खेती की ओर लौटे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैर-कृषि भूमि जैसे सरकारी प्लॉट, श्मशान भूमि या मंदिर की जमीन पर किए गए पंजीकरण को फील्ड स्तर पर सत्यापन और सर्वेक्षण के बाद रद्द कर दिया जाएगा।
सरकार का मानना है कि इस विस्तार से अधिक वास्तविक किसानों को प्रणाली में शामिल किया जा सकेगा और उन्हें बेहतर समर्थन व खरीद लाभ मिल पाएगा।