-
भुवनेश्वर में जुटे छात्र नेता, चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल
-
पांडियन गुट को तरजीह देने का आरोप
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) में नए छात्र अध्यक्ष की घोषणा के बाद संगठन में असंतोष उभरकर सामने आया है। शुक्रवार को भुवनेश्वर में कई छात्र नेता इकट्ठा हुए और चयन प्रक्रिया को पक्षपाती बताते हुए विरोध दर्ज कराया।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी के भीतर कई नेताओं ने नए छात्र अध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध करते हुए नेतृत्व पर पांडियन गुट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। इस नाराज़गी ने बीजद छात्र संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी खुलकर विरोध करने पर मजबूर कर दिया है।
आधिकारिक प्रतिक्रिया से बच रही पार्टी
अब तक बीजद की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इप्सिता साहू को बीजू छात्र जनता दल (बीसीजेडी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, वहीं चिन्मय साहू को बीजू युवा जनता दल (बीवाईजेडी) का अध्यक्ष बनाया गया।
पदाधिकारियों की भी हुई नियुक्ति
इसी के साथ बीसीजेडी और बीवाईजेडी के लिए चार-चार पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। नई घोषणाओं के बाद संगठन में विरोध की आवाजें तेज हो गई हैं।