-
प्रबंधन समिति की बैठक 3 सितंबर को
पुरी। श्रीजगन्नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब 15 सितंबर से कतार दर्शन की नई सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रबंधन समिति की बैठक 3 सितंबर को होगी, जिसमें इस व्यवस्था को लागू करने की रूपरेखा तय की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कतार दर्शन व्यवस्था को सुचारु रूप से लागू करने पर विशेष जोर रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं का प्रवेश व्यवस्थित हो सके। साथ ही दानपात्र को स्थानांतरित करने और रत्न भंडार के बहुमूल्य खजाने की सूचीकरण व सत्यापन प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।
ओडिशा के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि नई प्रबंधन समिति की पहली बैठक 3 सितंबर को होगी। उन्होंने कहा कि कतार दर्शन के लिए आवश्यक सभी ढांचागत कार्य पूरे हो चुके हैं और दानपात्र स्थानांतरित होते ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। रत्न भंडार के खजाने की सूचीकरण प्रक्रिया को लेकर मंत्री ने कहा कि यह कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।