-
कनाडा में संभालेंगे जिम्मेदारी, वर्तमान में स्पेन में हैं राजदूत
-
कनाडा ने भी किया भारत में नए उच्चायुक्त का ऐलान
भुवनेश्वर। वरिष्ठ राजनयिक और ओडिशा के मूल निवासी दिनेश पटनायक को भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही ओटावा में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
इसी बीच कनाडा ने भी अनुभवी राजनयिक क्रिस्टोफर कूटर को भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। कूटनीति के क्षेत्र में 35 वर्षों का अनुभव रखने वाले कूटर हाल ही में इजराइल में कनाडा के कार्यवाहक राजनयिक थे। उन्होंने इससे पहले कई अफ्रीकी देशों में उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है। अपने करियर की शुरुआत में वे भारत और नेपाल स्थित कनाडाई उच्चायोग में प्रथम सचिव भी रहे।
10 महीने बाद रिश्तों में आई गर्माहट
गौरतलब है कि करीब 10 महीने पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणियों के बाद भारत ने अपने उच्चायुक्त को ओटावा से वापस बुला लिया था। लेकिन मार्क कार्नी के कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद रिश्तों में सुधार शुरू हुआ। इस साल जून में कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कनाडा के काननास्किस में हुए जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था, जहां दोनों नेताओं की सकारात्मक और रचनात्मक बैठक हुई।
संबंध सुधार की दिशा में अहम कदम
तभी दोनों देशों ने उच्चायुक्त बहाल करने पर सहमति जताई थी। पटनायक की नियुक्ति न केवल भारत-कनाडा संबंधों को सामान्य करने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि ओडिशा के लिए भी गौरव का क्षण है, जहां से यह अनुभवी राजनयिक ताल्लुक रखते हैं।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दी बधाई
दीनेश पटनायक को कनाडा में भारत का अगला हाईकमिश्नर नियुक्त किए जाने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति ओडिशा और भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पटनायक अपने इस महत्वपूर्ण दायित्व के माध्यम से ओडिशा और भारत की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊंचाई पर ले जाएंगे। माझी ने उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं करते हुए कहा कि विदेश सेवा में उनका अनुभव और दक्षता भारत-कनाडा संबंधों को और मजबूत करेगी।