-
कहा- इंडी नेताओं की खोखली मानसिकता और गहरी हताशा हो रही है उजागर
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस टिप्पणी को “बेहद शर्मनाक और निंदनीय” बताया।
सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधान ने कहा कि यह टिप्पणी इंडी गठबंधन की प्रधानमंत्री मोदी के प्रति “नफरत की पराकाष्ठा” को दर्शाती है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं।
उन्होंने लिखा कि राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई यह घृणित टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि हर उस भारतीय का भी अपमान है जो अपनी मां को ईश्वरतुल्य मानता है।
प्रधान ने आरोप लगाया कि बिहार को अपमानित करने के बाद अब विपक्षी नेता प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आचरण इन नेताओं की “खोखली मानसिकता और गहरी हताशा” को उजागर करता है, जो जनता का समर्थन न मिलने से उपजी है।
प्रधान ने आगे कहा कि इन नेताओं की निराशा अब उनकी भाषा और व्यवहार में साफ झलक रही है। बिहार की जनता सब देख रही है। पहले बिहार का अपमान और अब प्रधानमंत्री की माताजी के प्रति ऐसा असंवेदनशील और अमर्यादित व्यवहार—इसका जवाब जनता अपने वोट की चोट से देगी।