-
आरटीएमएस, अल्ट्रा-ब्रीफ पल्स ईसीटी और टीईएस यूनिट जैसी आधुनिक तकनीकें उपलब्ध
भुवनेश्वर। पूर्वी भारत में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए एम्स भुवनेश्वर के मनोरोग विभाग ने सेंटर फॉर न्यूरोमॉड्यूलेशन सर्विसेज की शुरुआत की। यह अत्याधुनिक केंद्र दवा-प्रतिरोधी और जटिल मानसिक रोगों से जूझ रहे मरीजों को उन्नत और गैर-आक्रामक ब्रेन स्टिम्यूलेशन तकनीकों से नई उम्मीद देगा।
केंद्र का उद्घाटन निदेशक डॉ. अशुतोष बिस्वास ने किया और इसे संस्थान की बड़ी उपलब्धि बताया। यहां आरटीएमएस, अल्ट्रा-ब्रीफ पल्स ईसीटी और टीईएस यूनिट जैसी आधुनिक तकनीकें उपलब्ध हैं, जो मस्तिष्क के प्रभावित हिस्सों पर केंद्रित इलाज कर तेजी से स्वस्थ होने में मदद करेंगी।
उद्घाटन समारोह में डीन डॉ प्रशांत आर. महापात्र, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दिलीप कुमार परिडा, डीडीए ले. कर्नल अभिजीत सरकार व मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. विशव रंजन मिश्र सहित कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। डॉ मिश्र ने कहा कि यह सुविधा लंबे समय से पारंपरिक उपचार से राहत न पाने वाले मरीजों के लिए आशा की किरण साबित होगी। इस पहल से एम्स भुवनेश्वर में न केवल उन्नत क्लिनिकल केयर उपलब्ध होगी बल्कि मनोरोग अनुसंधान को भी नई दिशा मिलेगी।