-
माल्दा–कैलारी पुल पर हादसा
-
ग्रामीणों ने बचाई जान, मोटरसाइकिल तेज धारा में बही
कोरापुट। लगातार बारिश से उफनाई नदी ने गुरुवार को बड़ा हादसा कर दिया। बोरिगुमा ब्लॉक के माल्दा–कैलारी पुल पर पानी का स्तर करीब पांच फीट तक बढ़ गया था। इसी बीच तीन युवक मोटरसाइकिल से पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेज धारा में बाइक बह गई और तीनों युवक भी पानी में जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को किसी तरह पानी से बाहर निकाल लिया। हालांकि मोटरसाइकिल तेज धारा में बह गई और अब तक नहीं मिल पाई है। बचाए गए युवकों की पहचान नवरंगपुर जिले के जामुगुड़ा गांव के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को कोटपाड़ काम पर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।
जिले में बाढ़ का बढ़ता खतरा
कोरापुट जिले में लगातार भारी वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया है। बोरिगुमा ब्लॉक के कई पुलों पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिनमें माल्दा–कैलारी पुल भी शामिल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस स्थिति में जोखिम लेकर नदी या पुल पार न करें।
हाल ही में यूट्यूबर की भी मौत
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही 27 वर्षीय यूट्यूबर सागर तुडू (ब्रह्मपुर) की कोरापुट में डुडुमा झरने के पास मौत हो गई थी। वह अपने साथी अभिजीत बेहरा (कटक) के साथ ड्रोन फुटेज लेने पहुंचे थे। माचकुंड डैम के गेट खुलने से अचानक पानी बढ़ गया और सागर तेज धारा में बह गया। लगातार हो रही बारिश और बढ़ते हादसों ने कोरापुट व आसपास के जिलों में बाढ़ की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।