-
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी
-
अगले दो दिन तक जारी रहेगी तेज वर्षा
-
कई जिलों में विशेष चेतावनी
-
पूरे राज्य में येलो वार्निंग, पांच जिलों में अलर्ट
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बने गहरे लो-प्रेशर सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी। गुरुवार को आईएमडी ने पूरे राज्य के लिए येलो वार्निंग जारी की। बरगढ़, बलांगीर, नुआपड़ा, कलाहांडी और नवरंगपुर जिलों को भारी वर्षा और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) के लिए विशेष सतर्कता पर रखा गया है।
दक्षिण ओडिशा पर अधिक असर
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण ओडिशा पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। जहां अधिकतर जिलों में येलो वार्निंग है, वहीं मालकानगिरि में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
चक्रवाती परिसंचरण ने लो-प्रेशर का रूप लिया
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण ने लो-प्रेशर का रूप ले लिया है, जिससे मानसून की धारा और मजबूत हो गई है। 29 अगस्त तक व्यापक वर्षा की संभावना है, जिसके बाद बारिश की तीव्रता घटकर 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक हल्की से मध्यम रहेगी। विभाग ने यह भी संकेत दिया कि सिस्टम और गहरा सकता है, जिससे सितम्बर के पहले सप्ताह तक बारिश जारी रह सकती है।
बाढ़ की चुनौतियां और बढ़ीं
इस बीच, राज्य पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहा है। जाजपुर जिले में कानी नदी के तटबंध टूटने से गांव जलमग्न हो गए और खेतों व घरों को नुकसान पहुंचा। बालेश्वर जिले में सुवर्णरेखा नदी इस सीजन की पांचवीं बाढ़ लेकर आई, जिससे बालियापाल, जलेश्वर और भोगराई प्रखंड के सैकड़ों गांव टापू बन गए। कई इलाकों में सड़क संपर्क टूट गया है और हजारों हेक्टेयर की फसलें डूब गई हैं।