-
जनगणना से पहले पूरी होगी प्रशासनिक सीमाओं का पुनर्गठन
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे इस साल दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। आगामी राष्ट्रीय जनगणना से पहले यह कार्य पूरा करने की तैयारी है। यह जानकारी राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने दी।
मंत्री पुजारी ने बताया कि ब्लॉकों, तहसीलों और पंचायतों के परिसीमन का प्रारंभिक कार्य चल रहा है। बड़ी इकाइयों को विभाजित कर नई प्रशासनिक इकाइयों का गठन किया जाएगा, ताकि शासन व्यवस्था और अधिक प्रभावी और सुगम हो सके।
आयोग देगा सिफारिशें
इसके लिए जल्द ही एक आयोग का गठन होगा, जो आवश्यक बदलावों का अध्ययन कर सिफारिशें देगा। इसके लिए मानक दिशा-निर्देश और मापदंड पहले ही तय किए जा चुके हैं।
जनगणना शुरू होने पर रुकेगा काम
मंत्री ने कहा कि जनगणना शुरू होते ही सीमाओं का पुनर्गठन कार्य रोक दिया जाएगा। इस बीच बड़े पंचायतों और बड़े ब्लॉकों के परिसीमन की प्रक्रिया तेज की गई है। हाल ही में कुछ नए नगर निकायों (एनएसी) की घोषणा की गई है और आने वाले दिनों में कुछ और की जाएगी।
दिसम्बर तक पूरा होगा काम
मंत्री पुजारी ने कहा कि चूंकि जनगणना कार्य में देरी हुई है, इसलिए राज्य सरकार ने सीमाओं के पुनर्गठन का काम शुरू किया है। यह कार्य दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे प्रशासनिक दक्षता और बेहतर होगी।