Home / Odisha / पुरी जगन्नाथ मंदिर में फिर सुरक्षा चूक

पुरी जगन्नाथ मंदिर में फिर सुरक्षा चूक

  •     कोलकाता श्रद्धालु जासूसी चश्मे के साथ गिरफ्तार

  •     छिपे कैमरे वाले चश्मे से दर्शन करने की कोशिश, पुलिस पूछताछ में जुटी

पुरी। श्रीजगन्नाथ मंदिर में एक बार फिर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। कोलकाता के एक श्रद्धालु अरुप राय को मंदिर में ऐसे चश्मे के साथ पकड़ा गया, जिसमें छिपा हुआ कैमरा लगा था। वह इसका उपयोग कर नजदीक से भगवान के दर्शन करने की कोशिश कर रहा था।

संदिग्ध चश्मे पर सुरक्षा कर्मियों की नजर

सूत्रों के मुताबिक, मंदिर सुरक्षा कर्मियों को अरुप राय के असामान्य चश्मे पर शक हुआ। पूछताछ में मामला साफ होते ही उसे मंदिर परिसर में ही हिरासत में लिया गया और बाद में सिंहद्वार पुलिस थाने को सौंप दिया गया।

उद्देश्य की जांच जारी

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने कैमरा लगे चश्मे को मंदिर के भीतर क्यों पहना था और इसका मकसद क्या था। अब तक किसी भी धाराओं में मामला दर्ज किए जाने की जानकारी नहीं मिली है।

पहले भी पकड़ा गया था छिपा कैमरा

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 29 जुलाई को पुरी का ही एक युवक मंदिर में छिपे कैमरे के साथ पकड़ा गया था, जो तस्वीरें और वीडियो सीधे उसके मोबाइल पर लाइव भेज सकता था।

सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता

लगातार हो रही इन घटनाओं ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और आधुनिक जासूसी उपकरणों के दुरुपयोग को लेकर चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि 12वीं शताब्दी के इस विश्वप्रसिद्ध मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …