-
कानी नदी का तटबंध टूटा
-
जाजपुर की कई पंचायतें जलमग्न
भुवनेश्वर। ओडिशा में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। सोमवार तड़के जाजपुर जिले में कानी नदी का तटबंध टूट गया, जिससे आसपास की पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया। कानी नदी बैतरणी की सहायक नदी है और लगातार बारिश के कारण इसका जलस्तर खतरनाक स्तर से ऊपर बह रहा है। तेज धारा ने तटबंध को कमजोर कर दिया और सुबह लगभग 4:50 बजे अहियास-कसपा के पास मुस्लिम साहि दरगाह नजदीक 20 से 30 फीट चौड़ा कटाव हो गया। इसके बाद बाढ़ का पानी तेजी से गांवों और खेतों में फैल गया।
चार पंचायतें पानी में घिरीं
अहियास, मल्लिकापुर, कसपा और मोहंती पाटना पंचायत पूरी तरह प्रभावित हुई हैं। लोग सुबह उठे तो उनके घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका था। कई परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए। गांवों का संपर्क टूट गया है और खेत कई फीट पानी में डूब गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही घंटों में कटाव और चौड़ा हो गया, जिससे अधिक गांव डूबने की आशंका है।
राहत और मरम्मत कार्य में बाधा
बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल को सतर्क कर दिया गया है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। तटबंध को बंद करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज जल दबाव के कारण मरम्मत कार्य बाधित हो रहा है।
फसलें डूबीं, राहत की गुहार
जाजपुर जिले में बड़ी मात्रा में धान और सब्जियों की खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। बार-बार बाढ़ से परेशान किसान अब पूरी तरह टूट चुके हैं। प्रभावित पंचायतों के ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि पीने का पानी, भोजन और दवाइयों की भारी कमी हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
