-
स्कूल और आंगनवाड़ी दो दिन के लिए बंद
भद्रक। बैतरणी नदी के बढ़ते जलस्तर ने भद्रक जिले के धामनगर ब्लॉक में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात इतने गंभीर हो गए कि प्रशासन को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश देना पड़ा है। सोमवार सुबह 6 बजे तक अखुआपाड़ा एनीकट पर बैतरणी का जलस्तर 18.86 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 18.33 मीटर से काफी ऊपर है।
स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने हसनाबाद और अर्जुनपुर पंचायत के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही अर्जुनपुर, हसनाबाद, सोहदा और पधानी पंचायतों के 25 स्कूलों को भी एहतियातन बंद कर दिया गया।
गांवों में घुसा पानी, घर-खेत डूबे
भंडारीपोखरी ब्लॉक के कांटिघाई इलाके में खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है। धामनगर में मल्लिमहारा और गौरंगपुर एस्केप पॉइंट से तेजी से पानी घुस रहा है। कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं और घरों व सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया है।
ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
स्थानीय लोगों ने हालात को बेहद चिंताजनक बताया। एक ग्रामीण ने कहा कि बाढ़ का पानी जीवन को मुश्किल बना रहा है, लेकिन अब तक कोई राहत सामग्री नहीं पहुंची है। लोगों को जरूरी सामान और स्वास्थ्य सेवाएं पाने में भी कठिनाई हो रही है।
प्रशासन हुआ सतर्क
जिला प्रशासन ने कहा है कि पानी से घिरे हुए गांवों में लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित इलाकों के लिए राहत कार्यों की तैयारी की जा रही है।