Home / Odisha / भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर बनेगा तीसरा टर्मिनल

भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर बनेगा तीसरा टर्मिनल

  •     केंद्र सरकार ने टी-3 के निर्माण को दी मंजूरी

  •    डिजाइन में दिखेगी ओडिशा की धरोहर

भुवनेश्वर। केंद्र सरकार ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में तीसरे टर्मिनल (टी-3) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह टर्मिनल बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोमवार को भुवनेश्वर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना फिलहाल योजना चरण में है।

मंत्री नायडू ने कहा कि नया टर्मिनल न केवल यात्री सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि अपने डिजाइन में ओडिशा की कला, संस्कृति, इतिहास और विरासत को भी प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर पहुंचने वाले यात्री यहां उतरते ही ओडिशा की समृद्ध पहचान की झलक देख सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पुराने टर्मिनल की जगह पर एक नया भवन निर्माण करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे हवाईअड्डे की अधोसंरचना को और मजबूत किया जा सके।

राज्य के एयरस्ट्रिप को विकसित करने की योजना

फिलहाल ओडिशा में कुल 20 एयरस्ट्रिप मौजूद हैं, जिनमें से कुछ को पूर्ण विकसित हवाईअड्डों में बदलने की योजना पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ मिलकर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर गंभीरता से कार्य कर रही है और मौजूदा परियोजनाओं पर भी सहयोग मजबूत है।

पुरी हवाईअड्डा परियोजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

लंबे समय से प्रतीक्षित पुरी हवाईअड्डा परियोजना को लेकर मंत्री नायडू ने स्पष्ट किया कि इसे केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि भूमि और स्थल से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान हो चुका है और अब अगला कदम राज्य सरकार पर निर्भर करता है।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा नया आयाम

भुवनेश्वर में टी-3 टर्मिनल का निर्माण, पुरी हवाईअड्डा परियोजना की प्रगति और छोटे एयरस्ट्रिप्स के उन्नयन से ओडिशा की विमानन अधोसंरचना में व्यापक सुधार की उम्मीद है। इससे न केवल भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर भीड़ कम होगी, बल्कि राज्य के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी और व्यापार व कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भुवनेश्वर में बीमा राशि के लिए लापता महिला कांस्टेबल की हत्या

    आरोपी पति ने किया कबूल किया अपराध     घोंटकर मारने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *