-
ओडिशा विजिलेंस विभाग ने 7,000 रुपये की रिश्वत लेते को रंगेहाथों पकड़ा
भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने सोमवार को बरगड़ जिले के बीजेपुर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगा बरिहा को एक कबाड़ी व्यापारी से 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार, एसआई बरिहा ने व्यापारी से उसके कारोबार को बिना बाधा चलने देने और उसके खिलाफ मामला दर्ज न करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की असमर्थता जताने पर उसने राशि घटाकर 7,000 रुपये कर दी। इस दौरान बरिहा ने कथित तौर पर धमकी भी दी थी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई तो वह सख्त कार्रवाई करेगा।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस अधिकारियों ने जाल बिछाया और एसआई को रिश्वत लेते समय रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपित से बरामद पूरी रिश्वत राशि 7,000 रुपये जब्त कर ली गई है।
इसके बाद विजिलेंस की टीमों ने बरिहा से जुड़े तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है, ताकि उसकी आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया जा सके।
इस मामले में संबलपुर विजिलेंस थाना केस नंबर-16 दिनांक 24.08.2025, भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की आगे जांच जारी है।