-
कांति चौक के पास हुई दर्दनाक दुर्घटना
-
आरोपी वाहन चालक अब तक फरार
ढेंकानाल। ओडिशा के ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) विष्णु चरण सिंह की एक हिट-एंड-रन दुर्घटना में मौत हो गई। घटना कांति चौक के पास हुई, जब ड्यूटी पर तैनात एएसआई सिंह को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई, चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कामाख्यानगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनास्थल को घेरकर शुरुआती सबूत जुटाए और वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने मैनहंट शुरू कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांति चौक और आसपास के इलाकों में लगे निगरानी कैमरों (सीसीटीवी) की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके। फुटेज से गाड़ी के मॉडल, रजिस्ट्रेशन नंबर और फरार होने की दिशा के बारे में अहम सुराग मिलने की संभावना है।
जिले से बाहर तक बढ़ाई गई तलाश
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। पुलिस ने सटे हुए जिलों के थानों को सतर्क कर दिया है और तकनीकी टीम को डिजिटल साक्ष्य जुटाने के लिए लगाया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी की पहचान जल्द संभव हो सकती है। हालांकि, अंतिम खबर मिलने तक आरोपी चालक फरार है।