Home / Odisha / कोरापुट में अज्ञात बीमारी के कहर से चार मौतें

कोरापुट में अज्ञात बीमारी के कहर से चार मौतें

  •     ओड़ापड़ा गांव में अब तक अन्य सात लोग अस्पताल में भर्ती

कोरापुट। जिले के दशमंतपुर ब्लॉक के ओड़ापड़ा गांव में ‘अज्ञात बीमारी’ के फैलने से दहशत फैल गई है। पिछले एक सप्ताह में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात अन्य मरीज कोरापुट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं। सभी में दस्त और उल्टी जैसे लक्षण पाए गए हैं। लगातार हो रही मौतों ने ग्रामीणों में दहशत और मातम का माहौल पैदा कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की प्राथमिक जांच

दशमंतपुर पीएचसी के अधिकारियों ने बताया कि मौतें संभवतः दस्त और उल्टी से जुड़ी हुई हैं। हालांकि अचानक हुई मौतों की श्रृंखला ने स्थिति को और चिंताजनक बना दिया है। भय के चलते कुछ ग्रामीण इलाज के लिए स्थानीय ओझाओं और झाड़-फूंक करने वालों का सहारा भी ले रहे हैं।

मेडिकल टीम ने संभाला मोर्चा

शनिवार को डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची और बीमारों का इलाज किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने गांव के घरों से पानी, भोजन और कचरे के नमूने इकट्ठा किए हैं ताकि बीमारी का असली कारण पता लगाया जा सके।

पीने के पानी को लेकर चिंता

दशमंतपुर के मेडिकल ऑफिसर, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव में घर-घर जाकर लोगों की सेहत पर नजर रख रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह भी दी जा रही है। चूंकि गांव में ट्यूबवेल या सुरक्षित पेयजल का कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं है, लोग नजदीकी झरनों और नालों के पानी पर निर्भर हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

अधिकारी अलर्ट मोड पर

हालांकि अभी तक बीमारी का कारण आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। ग्रामीणों में दहशत के बीच लोग जल्द से जल्द सही कारण और इलाज की उम्मीद कर रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …