-
उद्घाटन कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
भुवनेश्वर। पूर्वी भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा के लिए पूर्वी क्षेत्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन 25 अगस्त को भुवनेश्वर स्थित मेफेयर कन्वेंशन में आयोजित होगा। इस उच्चस्तरीय आयोजन में केंद्र व राज्य के मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किन्जारापु बीज व्याख्यान देंगे। राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधु सुधन शंकर के स्वागत भाषण से होगी, जिसके बाद ओडिशा सरकार की वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती उषा पाढ़ी राज्यों का दृष्टिकोण साझा करेंगी।
दिवसीय सम्मेलन में हवाई अड्डा व हेलीपोर्ट विकास मॉडल, उड़ान योजना और क्षेत्रीय संपर्क, विमानन क्षेत्र में कौशल विकास, ड्रोन इकोसिस्टम का विस्तार तथा हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का भविष्य जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। छह राज्यों के साथ अलग-अलग सत्रों में उनकी प्राथमिकताओं और नीतिगत आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा। साथ ही उद्योग जगत के साथ समानांतर चर्चाओं में निवेश, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप और सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।
इसमें ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की प्रतिनिधि टीमें भाग लेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, डीजीसीए, बीसीएएस और एईआरए के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
प्लेनरी सत्र में नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा उद्घाटन संबोधन देंगे, जबकि विशेष भाषण छत्तीसगढ़ के मंत्री ओम प्रकाश चौधरी और ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना देंगे। सम्मेलन का समापन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किन्जारापु के समापन संबोधन से होगा, जिसमें वे क्षेत्रीय संपर्क विस्तार, आधुनिक विमानन अवसंरचना और ड्रोन व आपातकालीन वायु सेवाओं के भविष्य को लेकर भारत सरकार की दृष्टि साझा करेंगे।