-
दो बाइकें 20 फीट गहराई में डूबीं
बालेश्वर। जिले के भोगराई ब्लॉक स्थित गाछिड़ा स्लूइस गेट के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। उफनती धारा पार करने के दौरान तीन लोगों को ले जा रही एक नाव तेज बहाव में पलट गई। नाव पर दो बाइकें भी लदी हुई थीं। हालांकि, तीनों सवार पेड़ का सहारा लेकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नाव पर दो बाइक सवार और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। नाव नदी के बीचोंबीच पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई। तेज धारा के बीच तीनों युवक तैरते हुए पास के पेड़ से चिपककर खड़े रहे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी बाइकें लगभग 20 फीट गहराई में डूब गईं।
लगातार बारिश के कारण सुबर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों की आवाजाही के लिए सरकारी नावें उपलब्ध कराई हैं, लेकिन कई लोग निजी नावों से यात्रा कर रहे हैं।
अनुभवहीन नाविक पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि नाव चलाने वाला व्यक्ति अनुभवहीन था और लालच में बाइक समेत लोगों को पार कराने के लिए तैयार हो गया। तेज़ बहाव में नाव को संभाल न पाने के कारण यह हादसा हुआ।
छोटा रास्ता लेने की प्रवृत्ति बन रही खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी पार करने का वैकल्पिक रास्ता लगभग 30 किलोमीटर लंबा है। समय बचाने के चक्कर में लोग सीधे रास्ते को चुनते हैं और इस दौरान हर साल बाढ़ में ऐसे हादसे सामने आते हैं।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ग्रामीणों को पेड़ पर फंसे युवकों को बचाते देखा जा सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
