-
ओडिशा में निम्न दबाव से भारी बारिश की आशंका
-
गंगीय पश्चिम बंगाल से झारखंड की ओर बढ़ेगा सिस्टम
भुवनेश्वर। ओडिशा में गणेश पूजा और नुआखाई पर्व की धूम इस बार मौसम की मार झेल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि राज्य में 27 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में यह लो-प्रेशर सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में सक्रिय है और अगले 24 घंटे में इसके झारखंड की ओर खिसकने की संभावना है। इसके प्रभाव से ओडिशा में व्यापक वर्षा का सिलसिला बना हुआ है।
कई जिलों में येलो अलर्ट
रविवार को आईएमडी ने मयूरभंज, केंदुझर, सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा 16 जिलों के लिए बिजली कड़कने और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ गरज-चमक वाले तूफान की चेतावनी दी गई है।
27 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश
विभाग ने स्पष्ट किया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का क्रम जारी रहेगा। साथ ही, मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे ओडिशा तट और उत्तर बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाएं।
25 अगस्त से नया लो-प्रेशर बनने की संभावना
आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि 25 अगस्त को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा–पश्चिम बंगाल तट के समीप एक नया लो-प्रेशर क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश का असर और बढ़ सकता है।
पर्व-उत्सव पर पड़ सकता है असर
लगातार हो रही बारिश और आगे भी बारिश के तेज होने की आशंका को देखते हुए राज्य में गणेश पूजा और नुआखाई जैसे बड़े पर्वों के उल्लास पर असर पड़ सकता है। खासकर पश्चिमी ओडिशा के इलाकों में नुआखाई महापर्व के कार्यक्रम बारिश के कारण प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।