-
पुलिस ने हथियार बरामद किया
ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर में हीरा लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वही मामला है जिसमें 6 अगस्त को शास्त्री नगर, बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में कारोबारियों पर गोली चलाकर हीरे लूट लिये गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुस्ताकिम खान, जलालुद्दीन खान, शेख अफरान (खुर्दा निवासी) और अखिल रंजन मोहंती (ब्रह्मपुर निवासी) बताए गए हैं। इन गिरफ्तारियों के साथ इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह ने व्यापारी बालकृष्ण आचारी और सुनील साहू पर गोली चलाकर हीरे लूटे थे।
भुवनेश्वर से जुड़ा मास्टरमाइंड
जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड भुवनेश्वर के खंडगिरि क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों और एक सहयोगी को पकड़ा था। उस समय उनके पास से एक वाहन, तीन मोबाइल फोन, दो खाली कारतूस और दो गोलियां बरामद की गई थीं।