-
जन्म से ही वह था कमजोर
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन प्राणीसंग्रहालय में जन्मे एक श्वेत बाघ शावक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि जन्म से ही वह कमजोर था।
चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, 7 जून को बाघिन मौसमी ने दो शावकों को जन्म दिया था, जिसमें एक नर और एक मादा थी। इनमें से नर शावक जन्म से ही कमजोर था और लगातार उपचाराधीन था। जन्म के समय उसका वजन मात्र 650 ग्राम था और वह मां का दूध भी नहीं पी पा रहा था।
चिड़ियाघर की स्वास्थ्य टीम ने शावक को विशेष देखभाल केंद्र में रखा था और उसे हाथ से दूध पिलाया जा रहा था। बावजूद इसके उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि शावक को नाभि संक्रमण भी था। अंततः रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि शावक की बहन, जो मादा है, पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य रूप से बढ़ रही है। यह जोड़ी फरवरी में बाघिन मौसमी और सामान्य रंग वाले बाघ राजेश के सफल संकरण से जन्मी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
