Home / Odisha / ओडिशा में 4,515 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

ओडिशा में 4,515 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

  • 8,200 लोगों को मिलेगा रोजगार

  • ‘समृद्ध ओडिशा 2036’ लक्ष्य की ओर तेज कदम

भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास और संतुलित क्षेत्रीय प्रगति को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण की 139वीं बैठक में 19 नए निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं का कुल निवेश 4,515 करोड़ रुपये होगा और इससे 8 जिलों में 8,200 रोजगार सृजित होंगे।

इन जिलों में आएंगे निवेश

अनुगूल, ढेंकानाल, गंजाम, जाजपुर, जगतसिंहपुर, खुर्दा, सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा जिले इन निवेश परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे।

हरित ऊर्जा और हाइड्रोजन परियोजनाएं

–    इनॉक्स सोलर लिमिटेड ढेंकानाल में 283 करोड़ रुपये के निवेश से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम संयंत्र स्थापित करेगी, जिससे 51 नौकरियां मिलेंगी।

–    जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जाजपुर में 90 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन इकाई लगाएगी, जो 89 नौकरियां देगी।

–    गंजाम में रायपुर की एक कंपनी 750 करोड़ रुपये निवेश कर 2 गीगावाट क्षमता वाली सोलर सेल निर्माण इकाई लगाएगी, जिससे 515 नौकरियां सृजित होंगी।

अपशिष्ट प्रबंधन

  • ग्राविता इंडिया लिमिटेड अनुगूल में 350 करोड़ रुपये का व्यापक रीसाइक्लिंग यूनिट लगाएगी, जिससे 270 रोजगार मिलेंगे।

फार्मास्यूटिकल्स

  • स्टारकैप्स ग्लोबल एलएलपी खुर्दा में 80 करोड़ रुपये निवेश कर दवा निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिसमें 145 नौकरियां बनेंगी।

पर्यटन और आतिथ्य

  • पद्मा हॉस्पिटैलिटी प्रा.लि. जगतसिंहपुर में तीन सितारा होटल 59.91 करोड़ रुपये में बनाएगी, जिससे 181 नौकरियां मिलेंगी।
  • एसएनएम होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्रा.लि. 92.32 करोड़ रुपये से चार सितारा होटल और रिसॉर्ट बनाएगी, जिसमें 173 रोजगार होंगे।
  • ओरिसा स्टीवेडोर्स लिमिटेड पारादीप में पांच सितारा होटल 211 करोड़ रुपये निवेश से बनाएगी, जिससे 350 नौकरियां बनेंगी।

बायो-फ्यूल

  • वाइब्रेंट स्पिरिट्स प्रा.लि. सुंदरगढ़ में 50 करोड़ रुपये की लागत से संपीड़ित बायोगैस इकाई लगाएगी, जिससे 725 रोजगार मिलेंगे।

स्टील और डाउनस्ट्रीम उद्योग

  • बेटाबिल्ड्स टेक्नोलॉजीज प्रा.लि. सुंदरगढ़ में 131.55 करोड़ रुपये से स्टील प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगी, जिसमें 400 नौकरियां होंगी।
  • कोणार्क इस्पात लिमिटेड झारसुगुड़ा में 990 करोड़ रुपये के निवेश से क्षमता विस्तार करेगी, जिससे 2,000 रोजगार बनेंगे।

अवसंरचना और लॉजिस्टिक्स

  • श्री जगन्नाथ कैरियर्स प्रा.लि. अनुगूल में 111.90 करोड़ रुपये से लॉजिस्टिक्स पार्क और गोदाम बनाएगी, जिससे 300 रोजगार मिलेंगे।
  • सैपिएंट रिसोर्सेज प्रा.लि. अनुगूल में 70 करोड़ रुपये निवेश कर कोयला वाशरी परियोजना लगाएगी, जिससे 300 रोजगार बनेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहन

  • सनाका ऑटो कॉर्प प्रा.लि. खुर्दा में 300 करोड़ रुपये से ई-वाहन निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिससे 145 रोजगार मिलेंगे।

डिजिटल और आईटी

  • श्रीटेक डेटा लिमिटेड खुर्दा में 501 करोड़ रुपये के निवेश से हाइपरस्केल डेटा सेंटर बनाएगी, जिसमें 450 रोजगार मिलेंगे।
  • वेस्ट एज डेटा सेंटर प्रा.लि. खुर्दा में 50.50 करोड़ रुपये से डेटा सेंटर और सैटेलाइट इंटरनेट सेवा इकाई लगाएगी, जिससे 190 नौकरियां होंगी।

खाद्य और पेय उद्योग

  • एलिक्सिर ऑफ ईस्ट – द आर्टिजन डिस्टिलरी एलएलपी खुर्दा में 93.65 करोड़ रुपये निवेश कर स्पिरिट निर्माण इकाई लगाएगी, जिसमें 110 रोजगार मिलेंगे।
  • एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज लिमिटेड खुर्दा में 300 करोड़ रुपये से अनाज आधारित डिस्टिलरी और बॉटलिंग इकाई स्थापित करेगी, जिससे 1,812 नौकरियां मिलेंगी।

ओडिशा बन रहा निवेश का पसंदीदा केंद्र

तेज प्रशासनिक निर्णय, निवेशक-अनुकूल नीतियां और शीघ्र स्वीकृति प्रक्रिया के चलते ओडिशा तेजी से देश का प्रमुख निवेश गंतव्य बन रहा है। 139वीं बैठक में पारित परियोजनाएं रोजगार सृजन, मूल्य संवर्धन और संतुलित क्षेत्रीय विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दोहराती हैं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मोहन और प्रधान ने दी पेमा खांडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अरुणाचल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *